भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को झूठ करार दिया जिसमें उसने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कश्मीर के मसले पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से विदेश मंत्रालय ने कहा, 'रूस ने ऐसी कोई पेशकश नहीं की है।'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, 'रूस को अच्छी तरह से पता है कि भारत पाकिस्तान के साथ सारे विवादित मुद्दों का हल द्विपक्षीय वार्ता द्वारा आतंक रहित माहौल में चाहता है।'
वहीं पाकिस्तान ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव को खत्म करने की पेशकश का स्वागत किया।
विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा, 'पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एंजेंडे में लंबे समय से शामिल इस मुद्दे में भूमिका निभाने के लिए रूस के ध्यान और इरादे का स्वागत करता है।'
और पढ़ें: चीन ने कहा, एससीओ में भारत-पाक अपने विवादित मुद्दे न उठाएं, संघ को होगा नुकसान
जकारिया ने कहा कि इस क्षेत्र के देशों और संयुक्त राष्ट्र को महसूस हो रहा है कि जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर भारत की 'अकारण शत्रुता' ने शांति के लिए खतरा उत्पन्न किया है।
जकारिया से एक प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया था कि पुतिन ने इस महीने की शुरुआत में एससीओ सम्मेलन से इतर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात में भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों के समाधान के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी।
और पढ़ें: रोहित, कोहली, धवन ने बांग्लादेश को रौंदा, फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान ने कहा, रूस के राष्ट्रपति कश्मीर मसले पर मध्यस्थता करेंगे
- भारत ने पाकिस्तान के दावे को बताया झूठ, कहा, रूस ने ऐसी कोई पेशकश नहीं की
Source : News Nation Bureau