रूस के राजदूत एलेक्जेंडर एम कदाकिन का निधन
भारत में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर एम कदाकिन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'राजदूत एलेक्जेंडर कदाकिन का निधन। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलेक्जेंडर के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'वह एक बेहतर राजनयिक, भारत के अच्छे दोस्त और अच्छी हिंदी बोलने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने भारत-रूस संबंधों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'राजदूत एलेक्जेंडर कदाकिन का निधन। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।'
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, 'मौत से मुझे बेहद दुख है। वो अच्छी हिंदी बोलते थे और भारत के सच्चे मित्र थे।'
He was an admirable diplomat, a great friend of India & a fluent Hindi speaker who tirelessly contributed to stronger India-Russia ties.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2017
I'm deeply saddened at the demise of Russian Ambassador to India Alexander Kadakin. A fluent Hindi speaker he was a true friend of India. pic.twitter.com/rDdTqCZLDD
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 26, 2017
कदाकिन 2009 से भारत में राजदूत थे। वह पहले भी 1999 से 2004 के बीच राजदूत रहे थे।