लॉकडाउन में 1400 किमी स्कूटर चलाकर  बेटे को घर लाने वाली रजिया का बेटा यूक्रेन में फंसा

दो साल पहले जब उनका बेटा संकट में था, तो उन्होंने उसे घर लाने के लिए अपने स्कूटर से 1,400 किलोमीटर का सफर तय किया था, लेकिन इस वक्त वह खुद को असहाय महसूस कर रहीं हैं, क्योंकि इस बार उसका बेटा दूसरे देश में फंसा हुआ है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Razia Begham

लॉकडाउन में 1400 किमी स्कूटर चलाकर  बेटे को घर लाने वाली रजिया का बेटा( Photo Credit : File Photo)

दो साल पहले जब उनका बेटा संकट में था, तो उन्होंने उसे घर लाने के लिए अपने स्कूटर से 1,400 किलोमीटर का सफर तय किया था, लेकिन इस वक्त वह खुद को असहाय महसूस कर रहीं हैं, क्योंकि इस बार उसका बेटा दूसरे देश में फंसा हुआ है. जी हां, हम बात कर रहे हैं तेलंगाना के निजामाबाद जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका रजिया बेगम की. उन्होंने दो साल पहले लॉकडाउन में मुसीबत में फंसे अपने बेटे को घर लाने के लिए दोपहिया वाहन पर लंबा सफर तय किया था. हालांकि, वह इस बार बेबस हैं और अपने स्तर पर कुछ नहीं कर पा रहीं हैं. वह युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे 19 वर्षीय बेटे की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine war: रूस पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंध के बावजूद भारत को मिलेगा S-400 मिसाइल सिस्टम

हालांकि,  तेलंगाना 260 छात्र यूक्रेन से लौट आए हैं. मगर रजिया अब भी अपने बेटे निजामुद्दीन अमन की प्रतीक्षा कर रही है. दरअसल, उनका बेटा यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी हिस्से में सूमी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. अमन उन कई भारतीय छात्रों में शामिल हैं, जो रूसी सीमा के करीब सूमी शहर में स्थित सूमी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं. सूमी की रिपोर्टरों के मुताबिक 500 से अधिक भारतीय छात्र निकाले जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. यूक्रेन में लगातार रूस की ओर से हो रही गोलाबारी के कारण अधिकांश छात्रों के बंकरों में रहने की सूचना है. कहा जाता है कि शहर में बिजली और पानी की आपूर्ति प्रणाली युद्ध में खराब हो गई है. सूमी के यूक्रेन के अन्य शहरों से भी कट जाने की खबर है, जिससे भारतीयों और वहां फंसे अन्य नागरिकों के लिए बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन नहीं, MBBS की पढ़ाई के लिए यह है भारतीयों का सबसे पसंदीदा देश

रजिया बेगम अपने बेटे की सकुशल वापसी की दुआ कर रहीं हैं. 50 वर्षीय शिक्षिका ने कहा कि उनके पास दो दिन पहले उसका फोन आया था कि वह सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि उसने मुझे चिंता न करने के लिए कहा है, क्योंकि वह सुरक्षित हैं, लेकिन मैं चिंतित हूं. क्योंकि वह एक विदेशी भूमि में युद्ध के बीच फंस गया है. रजिया बेगम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से अपने बेटे और वहां फंसे अन्य भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की अपील की है. वह स्वीकार करती हैं कि इस बार वह असहाय महसूस कर रही हैं, क्योंकि उनका बेटा हजारों किलोमीटर दूर फंसा हुआ है और वह भी दूसरे देश में. 

रजिया बेगम ने करीब दो साल पहले कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अपने बेटे को पड़ोसी आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले से घर लाने के लिए अपने स्कूटर पर 1,400 किमी लंबी कठिन यात्रा करते हुए अनुकरणीय साहस और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया था. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान फंसे अपने बेटे तक पहुंचने के लिए रात में भी हाईवे पर स्कूटर चलाया था. यह अप्रैल 2020 की बात है.

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: पुतिन की धमकी बेअसर, अमेरिका ने यूक्रेन को दिए ये खतरनाक हथियार

 निजामुद्दीन नेल्लोर जिले के रहमताबाद में अपने एक दोस्त के यहां गया था, लेकिन कोविड-19 की वजह से अचानक हुए लॉकडाउन के कारण फंस गया था. पुलिस की अनुमति लेकर रजिया ने अपने दोपहिया वाहन पर अकेले रहमताबाद पहुंचने के लिए सभी बाधाओं को पार किया और अपने बेटे को घर वापस ले आई. निजामाबाद जिले के बोधन शहर के एक स्कूल में शिक्षिका रजिया ने कुछ साल पहले गुर्दे की बीमारी के कारण अपने पति को खो दिया था और उनका निजामुद्दीन के अलावा एक और बेटा भी है. उन्होंने कहा कि उनके छोटे बेटे ने चिकित्सा पेशा चुना, ताकि वह गुर्दे से संबंधित बीमारियों से पीड़ित मरीजों की सेवा कर सके.

HIGHLIGHTS

  • यूक्रेन से लौट चुके हैं तेलंगाना के 260 छात्र 
  • अमन की मां को अब भी है बेटे का इंतजार
  • बेटे की सुरक्षा को लेकर रात दिन करती हैं चिंता

Source : News Nation Bureau

russia ukraine war Ukraine War russia ukraine war reason in hindi russia ukraine news war in Ukraine russia ukraine russia war ukraine Ukraine News russia vs ukraine war update live ukraine Russia-Ukraine war attack russia vs ukraine Ukraine Russia War
      
Advertisment