Russia-Ukraine Conflict : India ने भारतीयों के लिए लिया ये बड़ा फैसला 

Russia-Ukraine Conflict : यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ता देखकर भारत ने भी यूक्रेन में मौजूद भारतीयों को काफी चिंतित है. भारत ने अपने लोगों को निकालने के लिए एयर बबल सिस्टम से चल रही एयर लाइंस की पाबंदियों को खत्म करके राहत देने का बड़ा फैसला किया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
air india

Russia-Ukraine Conflict( Photo Credit : Russia-Ukraine Conflict)

Russia-Ukraine Conflict : यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ता देखकर भारत ने भी यूक्रेन में मौजूद भारतीयों को काफी चिंतित है. भारत ने अपने लोगों को निकालने के लिए एयर बबल सिस्टम से चल रही एयर लाइंस की पाबंदियों को खत्म करके राहत देने का बड़ा फैसला किया है. अभी तक हफ्ते में सिर्फ 2 ही फ्लाइट एयर बबल के जरिए यूक्रेन के लिए चलाई जा रही थी, लेकिन अब ज़्यादा फ्लाइट चलाने से यूक्रेन में युद्ध की स्थिति में वहां काम करने वाले या पढ़ाई करने वालों को भारत आने में आसानी हो जाएगी. सिविल एविएशन मंत्रालय ने यह फैसला लिया है. 

Advertisment

इसके साथ ही कितनी भी संख्‍या में सामान्‍य फ्लाइट और चार्टर फ्लाइट को दोनों देशों के बीच चलाया जा सकेगा. नागर विमानन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारतीय एयरलाइंस से डिमांड बढ़ने के साथ ही फ्लाइट भी बढ़ाने को कहा गया है. यूक्रेन में इस समय करीब 20 हजार से ज्यादा भारतीय मूल के लोग हैं. अगर स्थिति बहुत ज़्यादा खराब होती है तो भारतीयों का निकलना मुश्किल न हो, इसलिए भारत सरकार ने मौके की नजाकत को समझते हुए फैसला लिया है. 

टूर ऑपरेटर अनिल कलसी ने कहा कि यूक्रेन के लिए फ्लाइट के किराए में भी बढ़ोतरी हो रही है. नार्मल तौर पर यूक्रेन के लिए 60 से 70 हजार में आना जाना हो जाता है, लेकिन अब टिकट 1 लाख 20 हजार से ज्यादा का पहुंच गया है. इसके और महंगे होने की गुंजाइश भी है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय स्थिति पर नज़र बनाए हुए है, ताकि यूक्रेन में मौजूद भारतीयों की सुरक्षा से लेकर उनके वापसी पर भी किसी का तरह की दिक्कतें न हों. 

Source : Sayyed Aamir Husain

INDIA Air India Modi Government russia ukraine tension russia ukraine news russia ukraine conflict
      
Advertisment