Advertisment

'अमेरिका-रूस के समझौते से ही सीरिया में हो सकता है संघर्ष विराम'

सीरिया मुद्दे पर अमेरिका और रूस बातचीत करने को तैयार हो गए है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'अमेरिका-रूस के समझौते से ही सीरिया में हो सकता है संघर्ष विराम'

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

Advertisment

सीरिया मुद्दे पर अमेरिका और रूस बातचीत करने को तैयार हो गए है। सीरिया के अलेप्पो शहर से अमेरिकी और रूसी सैनिकों को हटाने संबंधी समझौतों से संघर्ष विराम होने की संभावना है। 

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का कहना है कि अमेरिका और रूस में सीरिया के अलेप्पो शहर से पूरी तरह से सैनिकों को हटाने संबंधी समझौता होने पर ही इस शहर में संघर्ष विराम संभव है।

लावरोव ने संवाददाताओं से बताया, "रूस-अमेरिका विचार-विमर्श कर पूर्वी अलेप्पो से विशेष मार्गो द्वारा सैनिकों की वापसी के लिए एक समय-सारणी तैयार करेंगे।"

लावरोव ने कहा, "जैसे ही इस पर सहमति बन जाती है, संघर्ष विराम प्रभावी हो जाएगा।"

आईएस आतंकियों के कब्जे वाले पूर्वी अलेप्पो को फिर से नियंत्रण में लेने के मद्देनजर हाल ही में सरकारी सुरक्षा बल और सहयोगी गठबंधन के सैनिक पूर्वी अलेप्पो के उत्तरी भाग में कब्जा करने में सफल रहे हैं।

Source : IANS

Syroia war
Advertisment
Advertisment
Advertisment