एनएसजी और सुरक्षा परिषद् में भारत की सदस्यता का रूस ने किया समर्थन

रूस ने संयुक्त राष्ट्र की स्थायी सदस्यता और एनएसजी में भारत की सदस्यता के समर्थन को दोहराया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
एनएसजी और सुरक्षा परिषद् में भारत की सदस्यता का रूस ने किया समर्थन

रूस ने संयुक्त राष्ट्र की स्थायी सदस्यता और एनएसजी में भारत की सदस्यता के समर्थन को दोहराया है।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच हुई सालाना बैठक में दोनों देशों ने ब्रिक्स, डब्ल्यूटीओ, जी20 और शांघाई कोऑपरेशन में अपसी सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है। साथ ही भारत-रूस-चीन कोऑपरेशन में भी आपसी सहयोग पर जोर दिया है।

मोदी औप पुतिन की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है, 'हम लगता है कि संयुक्त राष्ट्र में सुधार की ज़रूरत है, नई चुनौतियों और खतरों का सामना करने के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में और ज्यादा देशों के प्रतिनिधित्व की ज़रूरत है।'

बयान में कहा गया है, 'रूस भारत की स्थायी सदस्यता के लिये रूस अपना पुरज़ोर समर्थन देता है।'

और पढ़ें: पीएम मोदी की मौजूदगी में कुडनकुलम सहित भारत-रूस के बीच अहम 5 समझौते

एनएसजी में भी भारत की सदस्यता को लेकर रूस ने भारत का समर्थन करते हुए कहा है कि 48 देशों की सदस्यता वाले एनएसजी में भारत का प्रवेश ग्रुप के महत्व को बढ़ाएगा।

बयान मे कहा गया है, 'एनएसजी में भारत की सदस्यता के आवेदन का रूस स्वागत करता है। साथ ही ग्रुप में भारत को जल्द प्रवेश दिलाने का समर्थन करता है।'

एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर चीन रोड़ा अटका रहा है।

और पढ़ें: यूपी में खराब होती कानून-व्यवस्था के बीच योगी सरकार ने सहारनपुर के कमिश्नर सहित 20 IAS अधिकारियों का किया तबादला

Source : News Nation Bureau

UNSC seat russia INDIA NSG
      
Advertisment