सर्जिकल स्ट्राइक पर रूस ने किया भारत का समर्थन, कहा हर देश को अपनी सुरक्षा का अधिकार

पाकिस्तान को अपने क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की नसीहत देनेवाले रूस ने अब भारतीय सेना की तरफ से पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया है।

पाकिस्तान को अपने क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की नसीहत देनेवाले रूस ने अब भारतीय सेना की तरफ से पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सर्जिकल स्ट्राइक पर रूस ने किया भारत का समर्थन, कहा हर देश को अपनी सुरक्षा का अधिकार

पाकिस्तान को अपने क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की नसीहत देनेवाले रूस ने अब भारतीय सेना की तरफ से पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया है।

Advertisment

रूस ने कहा कि दूसरे देशों की तरह भारत को भी अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। भारत में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर एम. कदाकिन ने कहा कि उनका देश हमेशा से सीमापार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ रहा है।

रूसी दूतावास ने बताया कि एक समाचार चैनल से कदाकिन ने कहा, “भारत में सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिकों पर जब आतंकी हमले होते हैं तो यह सबसे बड़ा मानवाधिकार उल्लंघन है। हम सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करते हैं। सभी देशों को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है।”

रूस के राजदूत ने भरोसा दिलाया कि भारत को रूस-पाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास से चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास भारत के पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नहीं किया गया है।

पिछले हफ्ते, रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, “आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के पक्ष में है।"
बयान में कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा के पास जो ताजा स्थिति बनी है उसे लेकर चिंतित है।

उन्होंने दोनों पक्षों को आपसी तनाव कम करने की नसीहत भी दी। साथ ही, समस्या का राजनीतिक और कूटनीतिक तरीके से आपसी बातचीत के जरिए समाधान करें।”

Source : News Nation Bureau

INDIA surgical strike
Advertisment