रूस के राष्टपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि पश्चिमी देशों के व्यापक प्रतिबंधों के बीच रूस-बेलारूस संबंधों को मजबूत बनाना और भी महत्वपूर्ण हो गया है।
चीन की संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक पुतिन और बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने मंगलवार को रूस के पूर्वी हिस्से में स्थित अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों देश अपने विकास को रोकने या वैश्विक अर्थव्यवस्था को खुद को अलग-थलग करने की किसी भी कोशिश का संयुक्त रूप से विरोध करेंगे।
इस बीच रूस के साथ शांतिवार्ता में यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे डेविड अराखामिया ने मंगलवार को कहा कि उनका देश वार्ता में अपनी बातचीत पर टिका है।
यूक्रेन ने बेलारूस और मोल्दोवा से लगती अपनी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। यूक्रेन के सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता एंद्रिये देमशेंको ने कहा कि बेलारूस की तरफ से यूक्रेन पर सैन्य हमले की आशंका है।
विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण यूक्रेन में गरीबी की दर 2021 के 1.8 प्रतिशत से बढ़कर इस साल 19.8 प्रतिशत हो सकती है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS