रूस ने प्रतिशोध में ब्रिटेन के 7 नागरिकों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

रूस ने प्रतिशोध में ब्रिटेन के 7 नागरिकों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

रूस ने प्रतिशोध में ब्रिटेन के 7 नागरिकों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

author-image
IANS
New Update
Ruia ban

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

क्रेमलिन के आलोचक एलेक्सी नवलनी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में 7 ब्रिटिश नागरिकों को रूस में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। ये जानकारी रूस के विदेश मंत्रालय ने साझा की है।

Advertisment

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ब्रिटेन की सरकार ने नवलनी को जहर दिए जाने का बेतुके इल्जाम की वजह से अगस्त 2021 में 7 रूसी नागरिकों के खिलाफ प्रतिबंध लगाया था। अब हम उसी के बदले में 7 ब्रितानियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहे है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि लंदन की सख्त कार्रवाइयों के जवाब में रूस ने 7 ब्रितानियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जो रूस विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं।

बयान में कहा गया कि हम एक बार फिर ब्रिटिश नेतृत्व से अपने देश के प्रति टकराव की नीति को छोड़ने का आह्वान करते हैं। किसी भी अनुचित कदम का जवाब दिया जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment