/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/09/22-bihar.jpg)
बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से अशोक चौधरी को हटाए जाने और कैकब कादरी की कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये जाने को लेकर बिहार कांग्रेस में मचा घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में जमकर हंगामा हुआ।
दोनों गुटों के बीच हुए इस हंगामे की रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को भेजी गयी है। ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि अशोक चौधरी जदयू में भी शामिल हो सकते हैं। पार्टी आलाकमान अशोक चौधरी से नाराज़ है और इस बीच उनके खिलाफ कार्रवाई की चर्चा भी चल रही है।
#WATCH Ruckus at Bihar Pradesh Congress Committee after scuffle b/w supporters of its acting pres Kaukab Quadri & ex pres Ashok Choudhary pic.twitter.com/VQ9wEYmhPV
— ANI (@ANI) October 9, 2017
पटना में बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। कांग्रेस के नाराज़ कार्यकर्ताओं को रोके जाने पर उन्होंने पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे भी लगाये।
और पढ़ें: मोदी सरकार ने कहा- AMU से 'मुस्लिम', BHU से 'हिंदू' शब्द नहीं हटेगा
अशोक चौधरी के साथ ही उनके समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की की गयी और कपड़े भी फाड़ दिये गए। कांग्रेस कार्यलय की सुरक्षा को देखते हुए वहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: जैश आतंकी खालिद ढेर, सुरक्षाबलों पर किया था हमला
Source : News Nation Bureau