उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में सांप्रदायिक झड़प के मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा करेगी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मामला अपराध शाखा को सौंप दिया गया है।
विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा था कि उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस और अपराध शाखा की टीमें संयुक्त रूप से मामले पर काम कर रही हैं, इसके ठीक एक दिन बाद यह फैसला लिया गया है।
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा जुलूस के दौरान विभिन्न समुदायों के लोगों के दो समूहों के बीच भीषण झड़प हो गई थी।
पुलिस ने अब तक कुल 21 लोगों और 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलीम उर्फ चिकना (36), जाहिद (20), अंसार (35), शाहजाद (33), मुख्तयार अली (28), मो. अली (18), आमिर (19), अक्सर (26), नूर आलम (28), मोहम्मद असलम (21), जाकिर (22), अकरम (22), इम्तियाज (29), मो. अली (27), अहीर (37), शेख सौरभ (42), सूरज (21), नीरज (19), सुकेन (45), सुरेश (43) और सुजीत सरकार (38) हैं। सभी जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं।
आरोपियों में से कई पूर्व में आपराधिक मामलों में संलिप्त पाए गए। पुलिस के अनुसार, हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता अंसार को पहले हुए हमले के दो मामलों में शामिल पाया गया है, और उसे निवारक धाराओं के तहत बार-बार गिरफ्तार किया गया है, साथ ही उस पर जुआ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत पांच बार मामला दर्ज किया जा चुका है।
घटना की जांच के लिए अपराध शाखा की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है जिसमें पांच सहायक पुलिस आयुक्त और 10 निरीक्षक शामिल होंगे।
इस बीच, अपराध शाखा के अधिकारियों ने पहले ही जांच शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच के अलावा आठ सदस्यीय फोरेंसिक टीम भी मौके पर सैंपल और सबूत जुटाने के लिए मौजूद है। टीम एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS