विपक्षी पार्टी संघ कार्यकर्ता को नहीं अपनाती, हम कांग्रेस में भी शामिल होने को आजाद: आरएसएस पदाधिकारी

वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल ने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता कांग्रेस सहित किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए आजाद हैं, लेकिन विपक्षी पार्टी ही उन्हें नहीं अपनाती।

वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल ने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता कांग्रेस सहित किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए आजाद हैं, लेकिन विपक्षी पार्टी ही उन्हें नहीं अपनाती।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
विपक्षी पार्टी संघ कार्यकर्ता को नहीं अपनाती, हम कांग्रेस में भी शामिल होने को आजाद: आरएसएस पदाधिकारी

कृष्ण गोपाल, पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल ने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता कांग्रेस सहित किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए आजाद हैं, लेकिन विपक्षी पार्टी ही उन्हें नहीं अपनाती।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने असम में उग्रवाद के समय में हमारे कामकाज में कभी रोक टोक नहीं की, लेकिन वह हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या रोकने में नाकाम रही।'

यह बात उन्होंने एक सवाल के जवाब में कही। दरअसल उनसे पूछा गया था कि क्या बीजेपी और कांग्रेस के बीच असम में संकट के दौरान कोई तालमेल था?

गोपाल ने कहा कि संघ ने अपने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल होने से कभी नहीं रोका, लेकिन विपक्षी पार्टी उन्हें प्रवेश नहीं देती।

उन्होंने कहा, 'हमारे कार्यकर्ता कांग्रेस सहित किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए आजाद हैं लेकिन पार्टी उन्हें नहीं अपनाती और संघ कार्यकर्ताओं के लिए अपने दरवाजे बंद कर देती है।'

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां न सिर्फ उन्हें खारिज करती हैं बल्कि उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता को लेकर उनका मजाक भी उड़ाती हैं।

तीन दिवसीय पर्यटन के लिए जयपुर सबसे महंगा, पुणे सबसे सस्ता

Source : News Nation Bureau

congress Congress Party RSS RSS Ideology
      
Advertisment