केरल के कन्नूर जिले में सोमवार रात को एक राष्ट्रीय स्वंय सेवक कार्य़कर्ता की हत्या कर दी गई। माना जा रहा है कि यह हत्या भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्कस्वादी) के एक कार्यकर्ता की हत्या के बदले में की गई।
पुलिस ने बाताया कि ऑटोरिक्शा चलाने वाले आरएसएस कार्यकर्ता प्रमबाथु शामोज पर गैंग ने कई हमले किए। जिसके बाद कोझीकोड के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शामोज की हत्या सीपीआई एम कार्यकर्ता कनिपोयिल बाबू की हत्या के कुछ घंटे बाद ही कर दी गई, ऐसे में कन्नूर पुलिस इस राजनीतिक हिंसा के रूप में देख रही है।
इन दो घटनाओं के बाद माहे और कन्नूर और उसके आस पास के अन्य जिलों में चिंता का माहौल है। वहीं आरएसएस और सीपीआई (एम) अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप एक-दूसरे पर लगा रही हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना, पहाड़ पर बदला मौसम
Source : News Nation Bureau