कर्नाटक के गृहमंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने मंगलवार को परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष हत्याकांड के आरोपियों के बैरक का निरीक्षण किया।
हाल ही में, परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में बंद हत्याकांड के आरोपियों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें आरोपी अपने परिवारों को वीडियो कॉल करते हुए नजर आ रहे थे।
आरोपियों को तरजीह देने को लेकर जेल प्रशासन और राज्य सरकार निशाने पर आ गई। जिसके चलते राज्य गृहमंत्री ज्ञानेंद्र ने केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाई रिस्क बैरक का भी निरीक्षण किया।
मामले को लेकर हर्ष की मां ने कहा कि अगर इसी तरह किसी को सजा दी जाती है, तो इससे बेहतर आरोपी को रिहा कर दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रशासन ने उनके साथ विश्वासघात किया है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एडीजीपी कारागार आलोक मोहन ने केंद्रीय कारागार के मुख्य अधीक्षक रंगनाथ और उनके अधीन कार्यरत 6 अधिकारियों को पद से हटा दिया।
बता दें, 20 फरवरी को हिजाब विरोध के दौरान बदमाशों के एक गिरोह ने बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या कर दी थी, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।
हर्ष हिंदुत्व गतिविधियों में सबसे आगे रहता था और गायों के अवैध परिवहन पर सवाल उठाता रहता था। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कट्टर हिंदुत्व संदेश साझा किए थे और हिजाब मुद्दे पर टिप्पणी भी की थी।
इस हत्या के कारण राज्य में व्यापक हिंसा हुई थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS