हिजाब विवाद में अल्लाह-ओ-अकबर कहने वाली मुस्कान के समर्थन में RSS का MRM

आरएसएस की मुस्लिम विंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने हिजाब पहनने की बीबी मुस्कान की याचिका का समर्थन किया है और उसके आसपास के भगवा उन्माद की निंदा की है.

आरएसएस की मुस्लिम विंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने हिजाब पहनने की बीबी मुस्कान की याचिका का समर्थन किया है और उसके आसपास के भगवा उन्माद की निंदा की है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Hijab Muskan

मुस्कान खान ने जय श्री राम कह रहे लड़कों के सामने अल्लाह-ओ-अकबर कहा था( Photo Credit : न्यूज नेशन)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की मुस्लिम शाखा ने कर्नाटक की छात्रा बीबी मुस्कान खान का समर्थन किया है. संघ ने कहा कि हिजाब या 'पर्दा' भी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. आरएसएस की मुस्लिम विंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने हिजाब पहनने की बीबी मुस्कान की याचिका का समर्थन किया है और उसके आसपास के भगवा उन्माद की निंदा की है. पत्रकारों से बात करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अवध प्रांत संचालक अनिल सिंह ने कहा कि वह हमारे समुदाय की एक बेटी और बहन है. हम उसके संकट की घड़ी में उसके साथ खड़े हैं.

Advertisment

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अपने बयान में कहा कि हिंदू संस्कृति महिलाओं का सम्मान करना सिखाती है और जिन्होंने 'जय श्री राम' का जाप किया और लड़की को आतंकित करने की कोशिश की, वे गलत थे. बयान में कहा गया, 'लड़की को हिजाब पहनने की संवैधानिक स्वतंत्रता है. अगर उसने कैंपस ड्रेस कोड का उल्लंघन किया था, तो संस्था को उसके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है.' आरएसएस नेता ने कहा कि लड़कों का भगवा दुपट्टा पहने और 'जय श्री राम' के नारे लगाने का व्यवहार अस्वीकार्य है. उन्होंने हिंदू संस्कृति को बदनाम किया है.

सिंह ने कहा कि हिजाब या पर्दा भी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और हिंदू महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार पर्दा पहनती हैं और यही शर्त बीबी मुस्कान पर भी लागू होती है. सिंह ने कहा कि हमारे सरसंघ चालक ने कहा है, मुसलमान हमारे भाई हैं और दोनों समुदायों का डीएनए समान है. मैं हिंदू समुदाय के सदस्यों से मुसलमानों को अपने भाई के रूप में स्वीकार करने की अपील करता हूं.

HIGHLIGHTS

  • हिजाब विवाद में मुस्कान खान ने लगाए थे अल्लाह-ओ-अकबर के नारे
  • संघ के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मुस्कान को डराने वालों की निंदा की
अल्लाह ओ अकबर Karnataka हिजाब विवाद Allah O Akbar Jai Sri Ram कर्नाटक जय श्रीराम RSS आरएसएस hijab-controversy MRM
Advertisment