/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/04/75-rahul.jpg)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कर्नाटक के कर्णा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ) पर हमला बोलते हुए संस्थाओं को बर्बाद करने का आरोप लगाया।
राहुल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार हर संस्था में आरएसएस के लोगों को बिठाकर उन संस्थाओं की अवहेलना और उन्हें तबाह कर रही है।'
कर्णा में कारोबारियों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'वोट की शक्ति से कांग्रेस पार्टी इन संस्थाओं को आरएसएस के नियंत्रण से आजादी दिलाएगी।'
राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि आपको यह बात पता है कि नहीं कि हर मंत्री के दफ्तर में आरएसएस के लोग बैठ हुए हैं और आदेश दे रहे हैं। ऐसे में आप उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार हर संस्था को तबाह कर रही है जिसमें देश की बैंकिंग व्यवस्था भी शामिल है।'
पीएनबी घोटाले को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी कौन हैं। ये वो लोग हैं जो रिजर्व बैंक जैसी संस्थाओं के अवेहलना की वजह से ऊपर उठे हैं।
और पढ़ें: सार्वजनिक बैंकों ने 2.4 लाख करोड़ रु किए राइट ऑफ, ममता का सरकार पर तंज
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us