RSS ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाना गौरव का मामला है

आरएसएस ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के एजेंडे पर कहा है कि यह सिर्फ गौरव और आत्मसम्मान का नहीं, गुलामी के प्रतीक को नष्ट करने का मामला है।

आरएसएस ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के एजेंडे पर कहा है कि यह सिर्फ गौरव और आत्मसम्मान का नहीं, गुलामी के प्रतीक को नष्ट करने का मामला है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
RSS ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाना गौरव का मामला है

आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैय्याजी जोशी (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के एजेंडे पर कहा है कि यह सिर्फ गौरव और आत्मसम्मान का नहीं, गुलामी के प्रतीक को नष्ट करने का मामला है।

Advertisment

कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैय्याजी जोशी ने गुरुवार को कहा कि यह इस्लाम के खिलाफ लड़ाई का भी मामला नहीं है।

उन्होंने कहा, 'हमारे देश में राम मंदिर की कोई कमी है क्या? जवाब है नहीं। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा महज एक मंदिर बनाने का, एक भूखंड का मामला नहीं है। यह हमारे गौरव, आत्मसम्मान और गुलामी के प्रतीक को नष्ट करने का मामला है।'

जोशी ने कहा, 'यह इस्लाम के खिलाफ लड़ाई नहीं बल्कि राष्ट्रवाद का मामला है।'

जोशी ने भारत और हिंदू समाज का जिक्र करते हुए कहा, 'जब देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों की तादाद में कार सेवक अयोध्या जा रहे थे तब रास्ते में आने वाले किसी भी इस्लामिक धार्मिक स्थल की ओर एक पत्थर भी नहीं उछाला।'

और पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी, पंकज आडवाणी, शारदा सिन्हा समेत 85 को पद्म पुरस्कार

Source : News Nation Bureau

Ayodhya ram-mandir RSS Suresh Bhaiyyaji Joshi
      
Advertisment