logo-image

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, गाय को खाने के बजाए पालें, मिलेगा बहुत फायदा

ताजा बयान में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि मुस्लिमों को गाय खाने के बजाय पालने पर जोर देना चाहिए।

Updated on: 05 May 2017, 12:42 PM

नई दिल्ली:

राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने गाय और मुस्लिम को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। ताजा बयान में उन्होंने कहा है कि मुस्लिमों को गाय खाने के बजाय पालने पर जोर देना चाहिए।

इंद्रेश कुमार ने यह अपील एक कार्यक्रम के दौरान किया। इस कार्यक्रम का आयोजन आरएसएस से संबंधित संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने किया था। इस दौरान इंद्रेश ने गाय मांस न खाने की अपील की।

सभा को संबोधित करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा, 'गोश्त खाने से कई तरह की बिमारी होती है। मुस्लिमों को गाय पालना चाहिए न कि उनका मांस खाना चाहिए।'

इसे भी पढ़ेंः RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, तीन तलाक पर AIMPLB का साथ देना शैतान का साथ देने जैसा

आरएसएस नेता के इस बयान के बाद बीजेपी ने भी उनकी बातों से सहमती जताई है। पार्टी नेता ने कहा है कि लोगों को गाय खाने के बदले पालने पर जोर देना चाहिए। जब लोग इसे पालेंगे तभी इसके लाभ के बारे में जान पाएंगे।

इसे भी पढ़ेंः आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का दावा, मुस्लिम नहीं चाहते कि अयोध्या में मस्जिद बने