पैगंबर और उनका परिवार नहीं खाता था मांस: RSS नेता इंद्रेश कुमार

बीफ को लेकर आरएसएस नेता का यह बयान वैसे समय में सामने आया है, जब बीजपी में इस मुद्दे को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
पैगंबर और उनका परिवार नहीं खाता था मांस: RSS नेता इंद्रेश कुमार

RSS नेता इंद्रेश कुमार (फाइल फोटो)

देश में जारी बीफ विवाद को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि पैगंबर और उनके परिवार ने कभी भी मांस का सेवन नहीं किया।

Advertisment

कुमार ने कहा, 'पैगंबर और उनका परिवार कभी भी मांस नहीं खाता था। वह कहा करते थे कि मांस एक बीमारी है जबकि दूध उसका इलाज।'

ये भी पढ़ें: बीफ पर बीजेपी में घमासान, मेघालय में एक और नेता का पार्टी से इस्तीफा

बीफ को लेकर आरएसएस नेता का यह बयान वैसे समय में सामने आया है, जब बीजपी में इस मुद्दे को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। बीफ विवाद को लेकर मेघालय में दो नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। दोनों नेताओं ने बीफ को गारो परंपरा का हिस्सा बताते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था।

पार्टी से इस्तीफा देने वाले दूसरे नेता बाचू मरक ने पार्टी पर गारो संस्कृति, परंपरा और खान-पान की शैली का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'नाकाम बिची (बीफ) हमारा पारंपरिक भोजन है।'

ये भी पढ़ें: कहीं आप भी तो छुट्टी के दिन ज्यादा नहीं सोते.. हो सकते हैं ये नुकसान

मरक बीजेपी के दूसरे नेता हैं, जिन्होंने बीफ विवाद को लेकर पार्टी छोड़ी है। मरक से पहले बर्नार्ड मार्क ने केंद्र सरकार के उस आदेश के बाद पार्टी छोड़ दी थी, जिसमें बूचड़खानों के लिए पशुओं की खरीद-बिक्री पर रोक लगाया गया है।

इंद्रेश ने इससे पहले ट्रिपल तलाक और बलात्कार के लिए पश्चिमी सभ्यता को जिम्मेदार ठहराए जाने से जुड़ा विवादित बयान दिया था।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Indresh Kumar RSS
      
Advertisment