राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने दावा किया है कि मुस्लिम अयोध्या में विवादित स्थल पर मस्जिद नहीं चाहते हैं। आरएसएस के वरिष्ठ स्वयं सेवक इंद्रेश कुमार ने सोमवार को कहा, 'मुस्लिम किसी ऐसे मस्जिद को स्वीकार नहीं करेंगे जो किसी व्यक्ति के नाम पर बनी हो। इस्लाम को मानने वालों का कहना है कि इस तरह की मस्जिद 'नापाक' होगी और वे इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे।'
आरएसएस से जुड़े संगठन मुस्लिम जागरण मंच के प्रमुख इंद्रेश कुमार ने कहा कि अयोध्या में मस्जिद मुगल शासक बाबर के नाम पर बनी थी।
उन्होंने कहा, 'राम मंदिर निर्माण का आंदोलन शुरू हो चुका है। जो भी शांति, सदभाव, सत्य और राष्ट्रवाद में भरोसा रखते हैं, वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के पक्ष में हैं।'
और पढ़ें:अयोध्या में मुस्लिमों ने जय श्री राम के नारे लगाकर उठायी मंदिर बनाने की मांग
हाल ही में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचे थे। और ईंट से भरी ट्रक पूरे शहर में जय श्री राम के नारे के साथ घुमाई। हालांकि सभी मुस्लिम कारसेवकों को पुलिस ने विवादित परिसर के पास जाने से पहले रोक लिया।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि वे लोग ईंट देकर मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहते हैं।
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी विध्वंस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी समेत 12 नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश का मामला चलाने के लिए कहा था।
और पढ़ें:बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर वेदांती का बयान- आडवाणी नहीं मेरे कहने पर कार सेवकों ने गिराया था ढांचा
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- आरएसएस नेता का दावा, मुस्लिम अयोध्या में विवादित स्थल पर मस्जिद नहीं चाहते हैं
- इंद्रेश कुमार ने कहा, मुस्लिम किसी ऐसे मस्जिद को स्वीकार नहीं करेंगे जो किसी व्यक्ति के नाम पर बनी हो
Source : News Nation Bureau