राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर जब उनका काफिला गुजर रहा था तभी एक गाड़ी का टायर फट गया।
गाड़ी फटने के बाद काफिले की कई गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई। बताया जा रहा है कि भागवत मथुरा की तरफ जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। हादसे में वह पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा, 'आरएसएस प्रमुख की गाड़ी वृंदावन से दिल्ली जाते समय एक छोटी सी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। यह एक छोटी सी दुर्घटना थी और सभी लोग सुरक्षित है। उनकी यात्रा फिर से शुरू हो गई है।'
हादसे के बाद वे दूसरी गाड़ी में बैठकर वह आगे के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि मथुरा में उनका कार्यक्रम है। हादसे के बाद कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau