/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/30/38-RGandhi.jpg)
महात्मा गांधी की हत्या को लेकर आरएसएस के खिलाफ कथित बयान पर दायर मानहानि के मामले की सुनवाई अब 3 मार्च को होगी। इस मामले पर सुनवाई के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भिवंडी कोर्ट में मौजूद थे। कोर्ट से बाहर आकर राहुल गांधी ने कहा कि उनकी लड़ाई गांधी जी को मारने वाली विचारधारा के खिलाफ है।
पिछली सुनवाई में भिवंडी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में राहुल गांधी खुद पेश हुए थे और उन्हें जमानत मिल गई थी। कोर्ट ने इस मामले को 30 जनवरी तक के लिए सुनवाई टाल दी थी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कोर्ट से बाहर आकर कहा कि उनकी लड़ाई उस विचारधारा से है जिसने गांधी जी की हत्या की है।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी देश को लोगों के दिल में बसते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मिटाया नहीं जा सकता है।
Meri ladaayi vichaardhaara ke khilaaf hai, woh vichardhara jisne Gandhi ji ki hatya ki: Rahul Gandhi, Congress Vice President pic.twitter.com/M1nQ8yWwJl
— ANI (@ANI_news) January 30, 2017
Gandhi ji har Hindustani ke dil mein hain, unhe kabhi mitaaya nahi jaa sakta: Rahul Gandhi, Congress Vice President pic.twitter.com/66stRcY9U7
— ANI (@ANI_news) January 30, 2017
उनके वकील नारायण अय्यर ने कहा कि मौसम खराब होने की वजह से राहुल गांधी को दिल्ली से मुम्बई में पहुंचने में देरी हुई।
उन्होंने कहा कि हर आरोप लगे व्यक्ति को हक़ है कि वो अपने पक्ष में तथ्य रखे और जो तथ्य रखे गए हैं उन्हें देखे। जो भी मामला दर्ज़ किया गया है जो भी आरोप लगाया गया है वो न्यूज़ पेपर और सीडी के आधार पर है।
राहुल गांधी के वकील ने न्यूज़ पेपर की कॉपी मांगी है। उन्होंने कहा कि हमें सीडी की कॉपी दी गयी पर न्यूज़ पेपर नहीं दिया गया। हमने न्यूज़ पेपर की कॉपी भी माँगी है। साथ ही कहा कि कोर्ट ने शिकायतकर्ता को न्यूज़ पेपर की कॉपी आरोपी पक्ष को देने को कहा है।
आरएसएस के स्थानीय पदाधिकारी राजेश कुंटे ने राहुल गांधी के बयान को लेकर मानहानि का मामला दर्ज कराया है। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने 6 मार्च, 2014 को दिये अपने भाषण में आरएसएस के खिलाफ बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आरएसएस के लोगों ने ही महात्मा गांधी की हत्या की थी।'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us