26 जनवरी को केरल के स्कूल में तिरंगा फहराएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पिछले साल हो चुका है विवाद

पिछले साल 15 अगस्त को तिरंगा फहराने को लेकर विवाद के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर केरल के एक स्कूल में झंडा फहराने की तैयारी में हैं।

पिछले साल 15 अगस्त को तिरंगा फहराने को लेकर विवाद के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर केरल के एक स्कूल में झंडा फहराने की तैयारी में हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
26 जनवरी को केरल के स्कूल में तिरंगा फहराएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पिछले साल हो चुका है विवाद

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)

पिछले साल 15 अगस्त को तिरंगा फहराने को लेकर विवाद के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर केरल के एक स्कूल में झंडा फहराने की तैयारी में हैं।

Advertisment

संघ के सदस्यों के मुताबिक 26 जनवरी को केरल में पलक्कड़ जिले के बाहरी क्षेत्र स्थित एक स्कूल में भागवत तिरंगा फहराएंगे।

भागवत 26 जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय शिविर में हिस्सा लेने के लिए केरल में रहेंगे। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, 'सरसंघचालक स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर जहां कहीं भी होते हैं, वह राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। चूंकि वह 26 जनवरी को केरल में रहेंगे, इसलिए वहां तिरंगा फहराएंगे। इसे केवल इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए।'

आरएसएस सदस्यों ने कहा कि जिस स्कूल में आरएसएस के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है उसका प्रशासन आरएसएस के भारतीय विद्या भवन के अधीन हैे।

पिछले साल 15 अगस्त को भागवत ने जिला प्रशासन के आदेश के खिलाफ पलक्कड़ जिले के एक स्कूल में तिरंगा झंडा फहराया था। हालांकि उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली थी।

संघ के पदाधिकारी ने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि पिछले साल राज्य सरकार ने स्कूल को उन्हें झंडा फहराने की इजाजत नहीं देने का आदेश दिया था।'

गौरतलब है कि केरल में सत्ताधारी सीपीआई(एम) और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आती रही हैं।

और पढ़ें: मोदी की वजह से दुनिया में मजबूत हुई भारत की छवि और बढ़ा वर्चस्व: सुषमा

HIGHLIGHTS

  • 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर केरल के एक स्कूल में झंडा फहराएंगे राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ मोहन भागवत
  • पिछले साल 15 अगस्त को इसी राज्य में एक स्कूल में भागवत के तिरंगा फहराने को लेकर विवाद हो गया था

Source : News Nation Bureau

National flag in Kerala RSS Chief Mohan Bhagwat republic-day kerala
Advertisment