आरएसएस की रैली को कोलकाता हाई कोर्ट की मंज़ूरी, 14 जनवरी को मोहन भागवत करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित

आरएसएस की रैली में पहुंचेगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, हाईकोर्ट से मिली मंज़ूरी के बाद आरएसएस की रैली 14 जनवरी से शुरु

आरएसएस की रैली में पहुंचेगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, हाईकोर्ट से मिली मंज़ूरी के बाद आरएसएस की रैली 14 जनवरी से शुरु

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
आरएसएस की रैली को कोलकाता हाई कोर्ट की मंज़ूरी, 14 जनवरी को मोहन भागवत करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित

भागवत (Image Source- Gettyimages)

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को कोलकाता में रैली को संबोधित करेंगे। आरएसएस के दक्षिण बंगाल यूनिट के विद्युत मुखर्जी ने इस बात की जानकारी दी। यह रैली कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।

Advertisment

विद्युत मुखर्जी के मुताबिक आरएसएस प्रमुख 14 जनवरी को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित करने के लिए कोलकाता पहुंचेंगे। आरएसएस के प्रवक्ता जिश्नु बसु ने भी आरएसएस रैली की जानकारी दी है। इसके अलावा भागवत कोलकाता में कई बैठकों में भी मौजूद होंगे। इस बीच कोलकाता हाई कोर्ट ने बुधवार को कोलकाता पुलिस को आदेश देते हुए कहा कि मोहन भागवत की रैली को मंज़ूरी दी जाए।

ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले कोलकाता पुलिस ने आरएसएस को कोलकाता में आयोजित होने वाली 14 जनवरी की रैली को इजाज़त नहीं दी थी, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। इसके खिलाफ आरएसएस ने कोलकाता हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी।

भागवत मकर संक्रांति के मौके पर कोलकाता में एक रैली को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में संघ के कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत का 15 जनवरी को संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है।

और पढ़ें- ट्रिपल तलाक पर उत्तर प्रदेश में जलसा करेगा RSS का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

Source : News Nation Bureau

BJP Mohan Bhagwat RSS
      
Advertisment