राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने गोहत्या के विरोध में कानून बनाने की मांग की। यह बात उन्होंने महावीर जयंती पर आयोजित एक समारोह में कही। इस दौरान उन्होंने गोरक्षकों द्वारा की गई हिंसा की कड़ी निंदा की।
भागवत ने कहा कि गोहत्या पर कानून बनाया जाना चाहिए साथ ही इसे पूरे देश में लागू करने की सरकार की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि 'जिन राज्य सरकारों में समर्पित स्वयंसेवक हैं, उन राज्य सरकारों ने इसके लिए कानून बनाए हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि यह कानून पूरे देश के लिए बने।'
भागवत ने कहा कि गोहत्या के नाम पर किसी भी प्रकार की हिंसा से इस अभियान पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन उन्होंने गायों की रक्षा का प्रयास करने वालों को अपनी कोशिशों जारी रखने के लिए कहा है।
और पढ़ें: योगी सरकार का एक्शन, रोडवेज स्टेशनों पर लगाया जाए वाई-फाई, आधी रात को दिया निर्देश
तथाकथित गोरक्षकों ने की हत्या
संघ प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान उस वक्त आया है जब पूरे देश में तथाकथित गोरक्षकों द्वारा राजस्थान में एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद बवाल मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि 'नॉर्थईस्टर्न स्टेट्स जहां भाजपा की सरकार है, केरल और वेस्ट बंगाल जैसी जगहों पर बीफ का बड़ी मात्रा में उपयोग किया जाता है।
इन राज्यों में भी हम जल्द ही बड़ी पार्टी बनने की ओर हैं और इसके बाद इन राज्यों में हमारा प्रयास गोहत्या बंद कराने का रहेगा।
और पढ़ें: यूपीः मेरठ में बीजेपी नेता और पुलिस के बीच झड़प, जमकर हुआ बवाल
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau