BJP-RSS ने राजनीति सिखाने के लिए शुरु किया 9 महीने का डिप्लोमा कोर्स

राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े कुछ लोगों ने मिलकर नेता बनाने का कोर्स शुरू किया है।

राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े कुछ लोगों ने मिलकर नेता बनाने का कोर्स शुरू किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
BJP-RSS ने राजनीति सिखाने के लिए शुरु किया 9 महीने का डिप्लोमा कोर्स

राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े कुछ लोगों ने मिलकर नेता बनाने का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स नौ महीने का है।

Advertisment

कोर्स की फीस ढाई लाख रुपये रखी गई है। मुंबई से करीब 55 किलोमीटर दूर उत्तन में समंदर के किनारे इस स्कूल को शुरू किया गया है।

स्कूल को संघ विचारधारा का प्रचार करने वाली संस्था रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी ने शुरू किया है। इसका नाम है इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ डेमोक्रेटिक लीडरशिप।

संस्था का उद्घाटन बुधवार को किया गया। इंस्टिट्यूट में 'नेतागीरी' करने को लेकर सिखाया और बताया जाएगा। कोर्स में प्रवेश लेने वालों को राजनीति, शासनतंत्र और जनता से जुड़े मामलों के बारे में पढ़ाया जाएगा।

इस कोर्स में अभी तक 32 लोगों ने प्रवेश लिया है। इनमें एमबीए से लेकर आईआईटी पास युवाओं ने भी नामांकन करवाया है। नामांकन करवाने वालो में ज्यादातर महाराष्ट्र के हैं।

हालांकि उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के भी कई युवा यहां पढ़ाई के लिए हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

BJP RSS
      
Advertisment