विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का गुजरात में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर हमला करना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को पसंद नहीं आया है। अब आरएसएस तोगड़िया पर कार्रवाई की तैयारी में है। प्रवीण तोगड़िया और उनका साथ देने वाले संगठन के उपाध्यक्ष बृजेश उपाध्याय को पद से हटाया जा सकता है।
इन दोनों नेताओं के अलावा वीएचपी के इंटरनैशनल प्रेजिडेंट राघव रेड्डी की भी छुट्टी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक तोगड़िया और बृजेश उपाध्याय के बयानों से मोदी सरकार की फजीहत हुई थी जिसको लेकर संघ इन नेताओँ से नाराज है।
इसके साथ ही वीएचपी के विशाल संगठन नेटवर्क का इस्तेमाल संघ के विचारधारा को प्रसारित करने के लिए भी नहीं किया जा रहा जिसको लेकर भी नाराजगी है। फरवरी में होने वाले वीएचपी के बैठक में इन पर कार्रवाई हो सकती है।
और पढ़ें: पीएम मोदी ने की लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की वकालत
गौरतलब है कि बीते दिनों तोगड़िया अचानक लापता हो गए थे और फिर नाटकीय तरीके से उन्हें एक पार्क से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल में इलाज के बाद तोगड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए इनकाउंटर कराने की साजिश करने तक का आरोप लगा दिया था। तोगड़िया ने मोदी सरकार के कामकाज पर भी सवाल उठाए थे।
और पढ़ें: पीएम मोदी भारत के लिये कर रहे बेहतर, हाफिज़ आतंकी नहीं: मुशर्रफ
Source : News Nation Bureau