logo-image

आरटीआई में हुआ ख़ुलासा, IRCTC ने 100 ग्राम दही के लिए चुकाये 972 रुपए, तीन अधिकारी सस्पेंड

रेलवे अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच करवाई जाएगी।

Updated on: 03 May 2017, 11:39 AM

नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे ने ग़लत जानकारी देने के आरोप में कामर्शियल विभाग के तीन इंसपेक्टर को निलंबित किया है।

दरअसल आरटीआई के तहत जानकारी मिली है जिसके मुताबिक IRCTC ने 100 ग्राम दही के लिए 972 रुपए और एक किलो रिफाइंड तेल के लिए 1241 रुपए चुकाए है।

रेलवे अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच करवाई जाएगी। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है तीनो अधिकारी निलंबित ही रहेंगे।

बता दें कि आरटीआई एक्टिविस्ट अजय बोस ने पिछले साल जुलाई महीने में कैटरिंग संबंधी जानकारी मांगी थी। उन्होंने ये जानकारी रेलवे का कैटरिंग विभाग घाटे में है वाली ख़बर सुनने के बाद मांगी थी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के सरकारी आवास पर हुए हमले की घटना में एएसआई निलंबित

इसके अनुसार सेंट्रल रेलवे कैटरिंग डिपार्टमेंट ने इन चीजों को उन पर लिखे एमआरपी से कई गुना ज्यादा दर पर खरीदा। भारतीय रेल के सेंट्रल रेलवे कैटरिंग डिपार्टमेंट ने जानकारी में बताया है कि 972 रुपये प्रति 100 ग्राम दही और 1241 रुपये प्रति लीटर की दर से तेल खरीदा है।

हालांकि सेंट्रल रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर रवींद्र गोयल ने कहा कि यह टाइपिंग एरर भी हो सकता है, लेकिन इस मामले की जांच की जाएगी।

अजय बोस ने बताया कि उन्होंने जुलाई 2016 में आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी, लेकिन सेंट्रल रेलवे ने उन्हें जो जवाब दिया उससे यह समझ में आ गया कि कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- लालू यादव बोले, बीजेपी का जय श्री राम वाला नारा महिला विरोधी, क्यों नहीं लेते माता सीता का नाम ?

उसके बाद बोस ने पहली अपील दायर की। अपीलेट अथॉरिटी ने रेलवे को 15 दिन के अंदर वांछित जानकारी देने का आदेश दिया, फिर भी बोस को कई महीनों तक सूचना नहीं दी गई। संदेह बढ़ने के कारण बोस ने दोबारा अपील की, तब उन्हें पूरी जानकारी मिली।

रेलवे द्वारा बोस की आरटीआई के जवाब में दी गई जानकारी के अनुसार मार्च 2016 में 58 लीटर रिफाइंड तेल 72,034 रुपए (1241 रुपुए प्रति लीटर) में खरीदा गया था। जबकि पानी की बोतल और कोल्ड ड्रिंक 59 रुपये प्रति बोतल की दर से खरीदा गया।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, हर साल 12,000 किसान कर रहे हैं आत्महत्या

बोस के अनुसार रेलवे ने चिकन, तूर दाल, मूंग दाल, बेसन और टिश्यू पेपर को भी बाजार भाव से काफी अधिक दर पर खरीदा।

रेलवे ने IRCTC से इस भाव में खरीदे सामान

- 570 किलो तूर दाल 89,610 रुपए (157 रुपए प्रति किलो)

- 650 किलो चिकन 1,51,586 (233 रुपए प्रति किलो)

- 178 पानी-कोल्ड ड्रिंक्स के बॉक्स (एक बॉक्स में 10 बोतलें) 106031 रुपए (59 रुपए प्रति बोतल) की दर से खरीदे गए।

- सिर्फ समोसा, प्याज और आलू ही सही दर से खरीदे गए।

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें