विदेशों में छिपे भगोड़े आर्थिक अपराधी खोल रहे सुरक्षित देश, एक ने ली नाइजीरिया की पनाह

आर्थिक अपराध करके विदेशों में छिपे कारोबारी और अपराधी अब सुरक्षित देशों का ठिकाना खोल रहे हैं.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
विदेशों में छिपे भगोड़े आर्थिक अपराधी खोल रहे सुरक्षित देश, एक ने ली नाइजीरिया की पनाह

आर्थिक अपराध करके विदेशों में छिपे कारोबारी और अपराधी अब सुरक्षित देशों का ठिकाना खोल रहे हैं. काफी समय पहले देश छोड़ कर परिवार के साथ भाग चुके गुजरात की फार्मा कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक के मालिक नितिन जयंतीलाल संदेसरा के बार में खबर है कि उन्‍होंने नाइजीरिया की शरण ले ली है. भारत की नाइजीरिया से प्रर्त्‍यपर्ण की संधि नहीं है, जिससे उनको भारत वापस लाना कठिन हो सकता है. संदेसरा पर बैंकों के 5000 करोड़ रुपए के गड़बड़ी का आरोप है.

Advertisment

उनके यूएई में छिपे होने का था संदेह

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बैंक फ्रॉड के केस में सीबीआई और ईडी उन्हें पकड़ना चाहती थी और उनके यूएई में होने की संभावना जताई गई थी. लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि वो यूएई में नहीं बल्कि नाइजीरिया भाग चुका है.

31 और कारोबारी भी है देश से हैं भगोड़े

गुजरात की फार्मा कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक के मालिक नितिन जयंतीलाल संदेसरा और उसका परिवार ही नहीं देश से 31 अन्‍य कारोबारी भी गड़बड़ घोटाल करके विदेश भाग चुके हैं. CBI इनकी जांच कर रही है, लेकिन इनका अभी तक प्रर्त्‍यपण नहीं कराया जा है. सरकार ने इन भगोड़े कारोबारियों के बारे में बीते 14 मार्च को संसद में जानकारी दी थी.

और पढ़ें: माल्या की एलओसी बदलने पर CBI की सफाई, कहा- सबूत के अभाव में लिया गया फैसला

लिस्ट में ये नाम भी हैं शामिल

इस लिस्ट में विजयकुमार रेवाभाई पटेल, सुनील रमेश रूपाणी, पुष्पेश कुमार बैद, सुरिंदर सिंह, अंगद सिंह, हरलीन कौर, आशिष जोबनपुत्र, निशाल मोदी, चेतन जयंतीलाल संदेसरा और दीप्ति चेतन संदेसरा का नाम भी शामिल है. मंत्री ने बताया था कि इस लिस्ट में नितिन जयंतीलाल संदेसरा, सभ्या सेठ, नीलेश पारेख, उमेश पारेख, सनी कालरा, आरती कालरा, संजय कालरा, वर्षा कालरा, हेमंत गांधी, ईश्वरभाई भट, एमजी चंद्रशेखर, चेरिया वनारक्कल सुधीर, नौशा कादीजथ और चेरिया वेट्टिल सदीक का नाम भी शामिल हैं.

सीबीआई ने इन 4 लोगों के लिए किया प्रत्यर्पण का अनुरोध

माल्या जोबनपुत्र, बैद, संजय कालरा, वर्षा कालरा और आरती कालरा के मामले में विदेश मंत्रालय को सीबीआई को प्रत्यर्पण का अनुरोध मिल चुका है, जिसे विचार के लिए संबंधित देशों को भेजा जा चुका है.

ईडी के रडार पर हैं ये 12 लोग

उन्होंने कहा कि विदेश भाग चुके 12 लोगों के खिलाफ एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) द्वारा भी जांच की जा रही है.  माल्या, जतिन मेहता, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, रितेश जैन के अलावा ललित मोदी, संजय भंडारी, नितिन जयंतीलाल संदेसरा, चेतन जयंतीलाल संदेसरा, धर्मेंद्र सिंह आनंद, आशिष जोबनपुत्र और प्रीति जोबनपुत्र का नाम इस लिस्ट में है.

और पढ़ें: विजय माल्या के खिलाफ CBI एक महीने के भीतर दाखिल कर सकती है आरोप पत्र, बैंक अधिकारी भी हो सकते हैं आरोपी

ब्रिटेन भाग चुके हैं 16 लोग

उसी दिन एक अन्य विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा था कि सिर्फ ब्रिटेन सरकार के पास ही 16 लोगों के प्रत्यर्पण के अनुरोध लंबित हैं. इसमें राजेश कपूर और सीमा कपूर, पैट्रिक चार्ल्स बोरिंग, टाइगर हनीफ, पलानिप्पन राजारत्नम, पैविलोज फर्नांडिज, लोकेंद्र शर्मा, संजीव कुमार चावला, कार्तिक वेणुगोपाल, शेख सादिक, एस बालाकृष्णन, माल्या, रितिका अवस्थी, ऋषिकेश सुरेंद्र कार्दाइल, कवलजीत सिंह, महेंद्र सिंह रायजादा और आरती धीर चंदन शर्मा और राजकुमार पटेल शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बीते तीन साल के दौरान ब्रिटेन से एक ही प्रत्यर्पण समीरभाई वीनूभाई पटेल का कराया जा सका है, जो 28 अक्टूबर, 2016 को हुआ था.

Source : News Nation Bureau

sandesara sterling Bank Fraud Nitin Sandesara Sterling Biotech
      
Advertisment