IT और क्राइम ब्रांच की रेड में दिल्ली के एक होटल से मिले 3.25 करोड़ रूपये के पुराने नोट, 5 लोग हिरासत में

ये सभी पैसे मुम्बई के हवाला कारोबारी के हैं।

ये सभी पैसे मुम्बई के हवाला कारोबारी के हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
IT और क्राइम ब्रांच की रेड में दिल्ली के एक होटल से मिले 3.25 करोड़ रूपये के पुराने नोट, 5 लोग हिरासत में

@ANI_news

राजधानी दिल्ली के करोल बाग़ इलाक़े से क्राइम ब्रांच को 3.25 करोड़ रूपये के पुराने नोट बरामद हुए हैं। दरअसल इनकम टैक्स और क्राइम ब्रांच ने अपने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान करोल बाग़ के होटल तक्ष पर छापा डाला था। इस ऑपरेशन के दौरान ऑफिसर्स को 3.25 करोड़ रूपये के पुराने नोट मिले हैं।

Advertisment

पूछताछ के दौरान ऐसी जानकारी मिली है कि ये सभी पैसे मुम्बई के हवाला कारोबारी के हैं। आयकर विभाग पकडे गए उन सभी पांचो लोगों से पूछताछ कर रही है।

आयकर विभाग ने बताया कि पैसे की पैकिंग के लिए विशेषज्ञ बुलाया गया था, जिन्होंने पैसे को कुछ इस तरह से रखा कि एयरपोर्ट की स्कैनिंग मशीन भी धोखा खा गयी।

ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ रेड में कुल 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। ये वही लोग हैं जिनके पास से करोल बाग़ के होटल तक्ष में 3.25 करोड़ रूपये की बरामदगी हुई है।

delhi demonetisation Old Note Karol Bagh
Advertisment