/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/10/11-note.jpg)
नहीं थम रहा नए नोट मिलने का सिलसिला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही नोटबंदी के जरिए काले धन से लड़ाई की बात कह रहे हों लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी मात्रा में नए नोट पकड़े जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
तमिलनाडु के वेल्लोर में शनिवार को आयकर विभाग ने 24 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त किए।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यह पैसे एक कार से बरामद हुए। कार में 12 बक्से रखे हुए थे। हर बॉक्स में दो करोड़ रखे हुए थे।
Vellore: Cash in Rs 2000 new currency notes was seized from the car, contained in 12 boxes with Rs 2 crore each.
— ANI (@ANI_news) December 10, 2016
इनकम टैक्स के एक अधिकारी के मुताबिक तमिलनाडु में कुछ हिस्सों में अभी छापेमारी जारी है और अभी और ज्यादा कैश मिल सकता है। इस बीच शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में भी 7 लाख 20 हजार रुपये पकड़े के नए नोट पकड़े गए।
Rajasthan: Income Tax department seize Rs 7,20,000 in new Rs 2000 currency notes from Bhilwara
— ANI (@ANI_news) December 10, 2016
यह भी पढ़ें: आईटी विभाग ने मारा 8 जगहों पर छापा, मिले 70 करोड़ रुपये के नए नोट
नोटबंदी के बाद हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों से ऐसी खबरें आई हैं। इससे पहले चेन्नई में आयकर विभाग ने 90 करोड़ कैश और 100 किलो सोना बरामद किया था। इससे पहले मध्य प्रदेश, ओडिशा, गोवा से भी बड़ी मात्रा में नए नोट जब्त किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: इनोवा कार की सीट के नीचे से मिले 43 लाख के नए नोट, तीन लोग गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau