logo-image

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 200 रुपए के नए नोट छापने शुरू किए

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब 200 रुपए का नया नोट लाने की तैयारी कर रही थी।

Updated on: 28 Jun 2017, 11:09 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 200 रुपए के नए नोट छापने शुरू कर दिए है। खबर है कि नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी करने वाली रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब 200 रुपए का नया नोट लाने की तैयारी कर रही थी।

आरबीआई की ओर से कुछ सप्ताह पहले इसके बारे में एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में इन नोटों की छपाई का काम चल रहा है।' 200 के नए नोट छापने का फैसला मार्च में हुई आरबीआई की बोर्ड मीटिंग में लिया गया था। मीटिंग में आरबीआई ने 200 के नए नोट के प्रस्ताव को पास किया था।

आरबीआई ने कहा है, 'खुदरा लेन-देन में खुले की काफी दिक्कत होती है और शायद इसी परेशानी को दूर करने के लिए आरबीआई 200 के नए नोट छापने की ओर बढ़ रहा है।'

ये भी पढें: आजम खान का विवादित बयान, सेना पर लगाया रेप का आरोप

आपको बता दे 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में ब्लैक मनी और फेक करेंसी पर काबू करने की बात कहते हुए 500 और 1000 रुपए के नोटों को वापस लेने का फैसला किया था। जिसके बाद 500 और 2000 रुपए के नए नोटों को जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें: ममता बोलीं, जीएसटी पर आयोजित संसद के कार्यक्रम में नहीं शामिल होगी टीएमसी