UP: फॉर्च्यूनर का शीशा तोड़कर बीजेपी नेता की गाड़ी से उड़ाए 20 लाख

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मंगलवार दोपहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता की फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशा तोड़कर बीस लाख रुपये उड़ा लिए और फरार हो गए।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मंगलवार दोपहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता की फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशा तोड़कर बीस लाख रुपये उड़ा लिए और फरार हो गए।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
UP: फॉर्च्यूनर का शीशा तोड़कर बीजेपी नेता की गाड़ी से उड़ाए 20 लाख

कार में लूट (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मंगलवार दोपहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता की फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशा तोड़कर बीस लाख रुपये उड़ा लिए और फरार हो गए।

Advertisment

पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

इंदिरा नगर द्वितीय निवासी अतुल दीक्षित भाजपा महानगर कार्यकारिणी के सदस्य हैं। वह पेशे से ठेकेदार हैं। उन्होंने मंगलवार दोपहर मजदूरों के भुगतान के लिए ईव्ज चौराहा स्थित सिंडिकेट बैंक की शाखा से बीस लाख की रकम निकाली।

वह किसी काम से अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से सूरकुंड स्थित डूडा कार्यालय आए। इसी बीच गर्मी के कारण लालकुर्ती निवासी चालक शानू गाड़ी बाहर छोड़कर कार्यालय में आ गया।

इसी बीच गाड़ी का शीशा टूटने की आवाज सुनाई देने पर चालक और अतुल बाहर आए। लेकिन, तब तक बदमाश गाड़ी से नोटों से भरा बैग उठाकर अपने साथी की बाइक से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से घटना को लेकर रोष प्रकट किया। फिलहाल पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Source : IANS

Loot car crime in UP Crime news
Advertisment