/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/10/21-Shaktikanta-Das.jpg)
जल्द ही देश में एक हजार के नोट भी जारी कर दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने दी है। उन्होंने कहा कि एक हजार के नए नोट कुछ अलग तरीके के होंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी दी।
काले धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 500 और 1000 के पुराने नोटों को बैन कर दिया था और उसके बदले पाचं सौ के नए नोट और दो हजार का नोट जारी किया था।
#WATCH In the next few months Rs 1000 notes will also be brought in with a new dimension & design: Shaktikanta Das, Economic Affairs Secy pic.twitter.com/5lcgh2QR36
— ANI (@ANI_news) November 10, 2016
इसे भी पढ़ेंः आखिर कौन है वह शख्स जिसकी सलाह पर पीएम ने बंद किए 500-1000 के नोट
नए नोट जारी करने के बाद एक हजार के नोट पर असमंजस की स्थिति बन गई थी कि क्या एक हजार के नोट बाजार में मिलेंगे या नहीं। इस उलझन पर विराम लगाते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि कुछ ही महीने में नए नोट आ जाएंगे।
Source : News Nation Bureau