New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/10/91-notebandi.jpg)
फोटो साभार: ANI
ग्रेटर कैलाश के टी एंड टी लॉ फर्म पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को छापा मारा। छापेमारी में करीब 10 करोड़ रुपये की रकम जब्त हुई है। इसमें 2.5 करोड़ रुपये से अधिक के नए नोट भी बरामद हुए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को घटनास्थल पर बुलाया गया है।
Advertisment
#DelhiPolice seizes Rs 10 cr in cash, of which Rs 2.5 cr is in new notes, in a raid at a law firm in Delhi's Greater Kailash-I.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 10, 2016
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के हुबली में इनकम टैक्स के छापे में 5.7 करोड़ के नए नोट और 32 किलो जेवरात बरामद
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में व्यापारी की कार से मिले 24 करोड़ रुपये, 2000 रुपये के थे सभी नोट
ये भी पढ़ें: डाक विभाग के अधिकारी के परिजनों से नए नोटों में 70 लाख रुपये जब्त
Source : News Nation Bureau