logo-image

IB अफसर अंकित शर्मा के परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत किए

दिल्ली मंत्रिमंडल ने शहर में हिंसा के दौरान मारे गए आईबी अधिकारी अंकित शर्मा (IB Officer Ankit Sharma) के परिवार के लिए सोमवार को एक करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.

Updated on: 04 May 2020, 03:16 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली मंत्रिमंडल ने शहर में हिंसा के दौरान मारे गए आईबी अधिकारी अंकित शर्मा (IB Officer Ankit Sharma) के परिवार के लिए सोमवार को एक करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कोरोनोवायरस के संकट के कारण प्रक्रिया में देरी हुई.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली हिंसा में आईबी अफसर अंकित शर्मा जी की बहुत ही दर्दनाक तरीके से हत्या की गई थी. उनके परिवार के लिए हमने एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का एलान किया था. आज उस निर्णय को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. कोरोना के चलते इसमें देर हो गई. उम्मीद है इसी हफ्ते उनके परिवार को राशि मिल जाएगी."

यह भी पढ़ें- केंद्र की गाइडलाइन के अलावा दिल्ली में नहीं मिलेगी कोई छूटः सतेन्द्र जैन

दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा का शव 26 फरवरी को दिल्ली के चांद बाग इलाके में एक नाले में मिला था.