/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/21/12-trainRRB.jpg)
फाइल फोटो
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी (NTPC) कर्मचारी भर्ती की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर ली है। इसके बाद उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चलन परीक्षा के नतीजों के आधार पर होगा।
खबरों के मुताबिक, फरवरी के अंत तक इस परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि प्री-परीक्षा की तरह इसके नतीजे जारी करने में देरी नहीं की जाएगी।
इस परीक्षा में करीब 2 लाख 53 हजार उम्मीदवारों ने भाग लिया था। दूसरे चरण की परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल चयन होगा। अपना रिजल्ट देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट rrbbpl.nic.in पर जाकर 'आंसर की' डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आंसर की डाउनलोड कर लें।
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का ऐलान '99 रुपए में एक साल के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप देंगे'
गौरतलब है कि यह परीक्षा सबसे चर्चित परीक्षाओं में से एक है। आरआरबी ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा कराई थी। इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों में देरी होने के कारण भी यह परीक्षा सुर्खियों में रही थी।
ये भी पढ़ें: फुल टाइम जॉब करने वाले ट्रैवल के लिये ऐसे करें प्लानिंग
Source : News Nation Bureau