अमरनाथ यात्रा 2020: आर आर भटनागर और DGP दिलबाग सिंह ने अमरनाथ गुफा का किया दौरा, जानें क्यों

अगामी अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. रविवार को उपराज्यपाल के सलाहाकर आरआर भटनागर, जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह अमरनाथ गुफा का दौरा किया.

अगामी अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. रविवार को उपराज्यपाल के सलाहाकर आरआर भटनागर, जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह अमरनाथ गुफा का दौरा किया.

author-image
nitu pandey
New Update
amarnath

आर आर भटनागर और DGP दिलबाग सिंह ने अमरनाथ गुफा का किया दौरा( Photo Credit : ANI)

अगामी अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. रविवार को उपराज्यपाल के सलाहाकर आरआर भटनागर, जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह अमरनाथ गुफा का दौरा किया. अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए अमरनाथ गुफा और बालटाल का दौरा किया.

Advertisment

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आगामी वार्षिक अमरनाथ यात्रा को सीमित तरीके से आयोजित करने पर जोर देते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को कहा कि सड़क मार्ग से 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा जाने के लिए रोजाना सिर्फ 500 यात्रियों को अनुमति दी जाएगी.

और पढ़ें: सावन का महीना कल से होगा शुरू, जानिये सावन सोमवारी की व्रत विधि यहां

वहीं भगवती नगर में यात्री निवास का इस्तेमाल दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के वास्ते आगामी तीर्थयात्रा के आधार शिविर के रूप में किया जाएगा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर के रूप में यात्री निवास को तैयार किया जा रहा है.'

इसे भी पढ़ें: ओली-प्रचंड में सत्ता की साझेदारी पर बातचीत विफल, सोमवार को फिर मिलेंगे दोनों नेता

इस यात्रा के जुलाई के अंत में दो सप्ताह के लिए बालटाल मार्ग से शुरू होने की संभावना है. इससे पहले दो मार्गों अनंतनाग के पहलगाम और गंदेरबल के बालटाल से यह यात्रा 23 जून से शुरू होने वाली थी लेकिन महामारी की वजह से इसमें विलंब हुआ. जम्मू में वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए आधार शिविर के रूप में इस्तेमाल होने वाले यात्री निवास को मार्च में पृथक केन्द्र के रूप में बदल दिया गया था और इसके बाद इसे 500 बिस्तरों वाले कोविड देखभाल केन्द्र के रूप में परिवर्तित किया गया.

Source : News Nation Bureau

amarnath yatra Jammu and Kashmir Dilbag singh
Advertisment