चलती ट्रेन से गिरने वाला था शख्स, तभी RPF का जवान 'भगवान' बन पहुंचा और..., देखें Video

चलती ट्रेन से एक शख्स फिसला लेकिन उसे कुछ भी नहीं हुआ. क्योंकि वहां एक रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एक जवान 'भगवान' बन वहां पहुंच गया और उस शख्स को बचा लिया.

author-image
nitu pandey
New Update
चलती ट्रेन से गिरने वाला था शख्स, तभी RPF का जवान 'भगवान' बन पहुंचा और..., देखें Video

चलती ट्रेन से गिरने वाला था शख्स, जवान ने बचाया( Photo Credit : ANI)

'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' ये कहावत कोयम्बटूर रेलवे स्टेशन पर चरितार्थ होते हुए दिखाई दी. चलती ट्रेन से एक शख्स फिसला लेकिन उसे कुछ भी नहीं हुआ. क्योंकि वहां एक रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एक जवान 'भगवान' बन वहां पहुंच गया और उस शख्स को बचा लिया.

Advertisment

कोयम्बटूर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन तेजी से जा रही थी, अचानक गेट से एक शख्स गिरने लगा, तभी आरपीएफ का एक जवान फुर्ती दिखाते हुए वहां पहुंचा और उसे पकड़े हुए चलती ट्रेन में गेट के अंदर सही सलामत डाल दिया. देखें वीडियो-

हादसे कहीं भी कभी भी हो सकते हैं, लेकिन आपकी चुस्ती और फुर्ती से किसी की जिंदगी बच सकती है. हाल ही में जयपुर के दूदू में एक चलती बस में आग लग गई. लेकिन ड्राइवर ने फुर्ती दिखाते हुए यात्रियों को समय से बस से उतार लिया जिससे उनकी जान बच गई.

RPF coimbatore railway station Railway Station
      
Advertisment