/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/26/trani-48.jpg)
चलती ट्रेन से गिरने वाला था शख्स, जवान ने बचाया( Photo Credit : ANI)
'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' ये कहावत कोयम्बटूर रेलवे स्टेशन पर चरितार्थ होते हुए दिखाई दी. चलती ट्रेन से एक शख्स फिसला लेकिन उसे कुछ भी नहीं हुआ. क्योंकि वहां एक रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एक जवान 'भगवान' बन वहां पहुंच गया और उस शख्स को बचा लिया.
कोयम्बटूर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन तेजी से जा रही थी, अचानक गेट से एक शख्स गिरने लगा, तभी आरपीएफ का एक जवान फुर्ती दिखाते हुए वहां पहुंचा और उसे पकड़े हुए चलती ट्रेन में गेट के अंदर सही सलामत डाल दिया. देखें वीडियो-
#WATCH Railway Protection Force (RPF) personnel saved a passenger from slipping under a moving train at Coimbatore railway station earlier today pic.twitter.com/UKCk8vqSCO
— ANI (@ANI) October 26, 2019
हादसे कहीं भी कभी भी हो सकते हैं, लेकिन आपकी चुस्ती और फुर्ती से किसी की जिंदगी बच सकती है. हाल ही में जयपुर के दूदू में एक चलती बस में आग लग गई. लेकिन ड्राइवर ने फुर्ती दिखाते हुए यात्रियों को समय से बस से उतार लिया जिससे उनकी जान बच गई.