सेना में सहायक रॉय मैथ्यू की मिली लाश, सहायक सिस्टम के खिलाफ किया था स्टिंग

सेना में सहायक सिस्टम का विरोध करते हुए उसका स्टिंग करने वाले जवान रॉय मैथ्यू की लाश संदिग्ध स्थिति में मिली है

सेना में सहायक सिस्टम का विरोध करते हुए उसका स्टिंग करने वाले जवान रॉय मैथ्यू की लाश संदिग्ध स्थिति में मिली है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सेना में सहायक रॉय मैथ्यू की मिली लाश, सहायक सिस्टम के खिलाफ किया था स्टिंग

प्रतीकात्मक फोटो

सेना में सहायक सिस्टम का विरोध करते हुए उसका स्टिंग करने वाले जवान रॉय मैथ्यू की लाश संदिग्ध स्थिति में मिली है। हालांकि सेना ने बयान जारी कर कहा, 'रॉय की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। उन्होंने आत्महत्या की है।' उनका शव महाराष्ट्र के देवलाली कैंटोनमेंट एरिया से मिला है।

Advertisment

गौरतलब है कि सेना में सहायक सिस्टिम का विरोध करते हुए उन्होंने एक वीडिया बनाया था जिसको एक न्यूज वेबसाइट ने चलाया था। इसके बाद से ही मैथ्यू लापता हो गए थे।

ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि मैथ्यू ने मौत से पहले अपनी पत्नी से बात की थी और वो स्टिंग ऑपरेशन को लेकर बेहद परेशान थे। सूत्रों के मुताबिक उसने 25 फरवरी को एक आर्मी ऑफिसर से बात भी की थी और माफी भी मांग थी जिसके बाद से ही वो लापता हो गया था।

ये भी पढ़ें: बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का नया वीडियो, कहा- प्रताड़ित किया जा रहा है

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव की सलाह, बीजेपी वालों को टैगोर जी की किताब 'राष्ट्रवाद' पढ़नी चाहिये, उन्हें ज्ञान मिलेगा

रॉय मैथ्यू मूल रूप से केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले थे। मैथ्यू 13 सालों से सेना में थे। मैथ्यू ने वीडियो में दिखाया था कि सेना में सहायक सिस्टम के तहत जवान बड़े अफसरों के कुत्तों को घुमाते हैं और उनके बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रेन में जा रही भारतीय लड़की से एक अफ्रीकी शख्स ने कहा, 'US से बाहर चले जाओ'

Source : News Nation Bureau

Indian Army soldier Roy Mathew Roy Mathew indian-army
Advertisment