ओडिशा के राउरकेला में एक स्टील प्लांट में गैस लीक होने के कारण पांच मजदूर बीमार हो गए। घटना बुधवार को घटी। सभी घायलों को हॉस्पिट में भर्ती करवाया गया है।
सूत्रों ने बताया कि सभी घायल कामगारों को राउरकेला इस्पात हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की हालत काफी खराब बताई जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि घायलों की पहचान अभी तक नहीं जाहिर की गई है। प्राधिकरण इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। घटना के बाद जांच के आदेश जारी कर दिए गए है।