रोजवैली चिटफंड मामला: ईडी ने 40 करोड़ रुपये के आभूषण किये जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोजवैली चिटफंड मामले में आद्रिजा गोल्ड कॉरपोरेशन के शोरूम से 40 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण जब्त किये हैं। आभूषणों में हीरा, माणिक, नीलमणि और सोना शामिल है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोजवैली चिटफंड मामले में आद्रिजा गोल्ड कॉरपोरेशन के शोरूम से 40 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण जब्त किये हैं। आभूषणों में हीरा, माणिक, नीलमणि और सोना शामिल है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
रोजवैली चिटफंड मामला: ईडी ने 40 करोड़ रुपये के आभूषण किये जब्त

रोजवैली चिटफंड मामले में आरोपी गौतम कुंडू (फाइल फोटो-IANS)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोजवैली चिटफंड मामले में आद्रिजा गोल्ड कॉरपोरेशन के शोरूम से 40 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण जब्त किये हैं। आभूषणों में हीरा, माणिक, नीलमणि और सोना शामिल है।

Advertisment

आपको बता दें कि ईडी ने कोलकाता स्थित आद्रिजा गोल्ड कॉरपोरेशन के तीन ज्वेलरी शोरूम की बुधवार को तलाशी ली थी। कथित तौर पर आद्रिजा गोल्ड कॉरपोरेशन ने चिटफंड घोटाले के आरोपीर गौतम कुंडू के स्वामित्व वाले रोजवैली ग्रुप के विभिन्न फर्मो से कर्ज लिया था।

ईडी ने एक बयान जारी कर कहा, 'एजेंसी ने कुछ दस्तावेजों के साथ, 22 कैरेट का 72 किलो सोना, 18 कैरेट के 18 किलो गहना, हीरा और कीमती पत्थर आद्रिजा गोल्ड कॉरपोरेशन से जब्त किये हैं।'

साल 2014 में ईडी ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत रोजवैली और इसके चेयरमैन गौतम कुंडू के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की थी। कुंडू को 2015 में गिरफ्तार किया गया था।

और पढ़ें: एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का भारत ने किया सफल परीक्षण

एजेंसी रोजवैली ग्रुप में जमा धन लेने वाली कंपनियों से पैसे निकालकर उसे दूसरे काम में लगाने की जांच कर रही है। एक अधिकारी के मुताबिक, रोजवैली के मुख्य फर्मो से पैसे निकालने का एक चैनल के रूप में सामने आने पर एजेंसी का ध्यान ज्वेलरी कंपनी की ओर गया।

साल 2016 में रोजवैली चिटफंड घोटाले में ईडी ने आठ होटलों और 12 कीमती कारों, जिनके मूल्य 1,250 करोड़ रुपये थे, समेत कंपनी की परिसंपत्तियां जब्त की थीं

चिटफंड घोटाले में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में हजारों लोग कथित तौर पर धोखधड़ी के शिकार हुए थे।

और पढ़ें: संविधान को लेकर दिये विवाद बयान पर हेगड़े ने मांगी माफी

Source : News Nation Bureau

ed Rose Valley case Adrija Gold Corporation Limited
      
Advertisment