रोहित शेखर मर्डर केस : कहीं पत्नी अपूर्वा ने तो नहीं किया कत्ल, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

रोहित की पत्नी अपूर्वा को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, अभी गिरफ्तार नहीं किया है

रोहित की पत्नी अपूर्वा को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, अभी गिरफ्तार नहीं किया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
रोहित शेखर मर्डर केस : कहीं पत्नी अपूर्वा ने तो नहीं किया कत्ल, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

रोहित शेखर (फाइल फोटो)

रोहित शेखर मर्डर केस में उसकी पत्नी अपूर्वा का ही मेन रोल सामने आ रहा है. उसे मर्डर के आरोप में हिरासत में लिया गया है. अपूर्वा के कुछ बयानों में विरोधाभास अभी भी बना हुआ है. इसलिए उसे फिलहाल अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. देर रात या सुबह तक गिरफ्तारी हो सकती है. नौकर और नौकरानी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. अपूर्वा ने एक और चौंकाने वाली बात पुलिस को कही है, जो सीधे मर्डर की वजह से जुड़ती है. उस बयान से जुड़े साक्ष्य पुलिस के पास फिलहाल नहीं है. इसलिए पुलिस आधिकारिक तौर पर मीडिया के सामने कुछ नहीं बोल रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद : इंदिरापुरम में पति ने पत्नी और 3 बच्चों को मौत के घाट उतारा, पढ़ें पूरी खबर

वहीं मर्डर की वजह वैवाहिक रिश्ते में दूरी की वजह से लगातार बढ़ रहे अवसाद से जुड़ी है. नौकर-नौकरानी को उसी संबंध में पूछताछ के लिए ले जाया गया है. ताकि पता लगाया जा सके की पति-पत्नी के रिश्ते किस कदर खराब हो चुके थे. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि पुलिस रोहित की पत्नी अपूर्वा का मेडिकल कराने ले कर गई है. पुलिस को आशंका है की अपूर्वा अपने वकील के जरिए पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगा सकती है. अपूर्वा ने घर पर भी एक वकील को शाम के समय बुला लिया था. मेडिकल के बाद अपूर्व को वापस घर लाकर भी पूछताछ की जा सकती है.

Source : News Nation Bureau

rohit murder case Rohit Shekhar Apoorva Murder Mistry Crime news
Advertisment