भारत ने पांचवे वनडे में वेस्टइंडीज को बुरी तरह रौंदा, सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा

भारत ने गुरुवार को यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया

भारत ने गुरुवार को यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
भारत ने पांचवे वनडे में वेस्टइंडीज को बुरी तरह रौंदा, सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा

टीम इंडिया के बल्लेबाज जीत का जश्न मनाते हुए (फोटो - ट्विटर/बीसीसीआई)

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए सीरीज के निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से अपना वर्चस्व दिखाते हुए विंडीज को पस्त किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम 31.5 ओवरों में सिर्फ 104 रन ही बना सकी. भारत ने इस बेहद आसान से लक्ष्य को 14.5 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Advertisment

यह वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर है. इससे पहले उसने 27 अप्रैल 1997 में पोर्ट ऑफ स्पेन नें वनडे में भारत के खिलाफ 121 रन बनाए थे. 

भारत ने सीरीज का पहला मैच जीत था. दूसरा मैच टाई रहा और तीसरे मैच में विंडीज ने जीत हासिल करते हुए सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दी थी. भारत ने चौथा वन डे जीता और 2-1 की बढ़त ली. अगर इस पांचवे वनडे में वेस्टइंडीज की टीम जीतती तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटती लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन के साथ यह मैच जीता और सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. 

और पढ़ें: पांचवें वनडे में भारतीय गेंदबाजों के आगे सिर्फ 104 रन पर ढेर हो गए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज

गेंदबाजी में भारत के हीरो चार विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा रहे. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 63 रन बनाए. रोहित ने अपनी पारी में 56 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा चार शानदार छक्के लगाए. जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज में दो शतक और दो अर्धशतक लगाने वाले रोहित को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का एक मात्र विकेट शिखर धवन (6) के रूप में छह के कुल स्कोर पर गिरा. वह ओशाने थॉमस की गेंद पर छक्का मारकर आउट हुए. यहां से रोहित और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 33) ने 99 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई. कोहली ने अपनी पारी में 29 गेंदों का सामना किया और छह चौके मारे. 

इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का रन बनाना मुश्किल कर दिया. जडेजा ने 9.5 ओवरों में 34 रन देकर चार विकेट लिए. खलील अहमद ने सात ओवरों में एक मेडन के साथ 29 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह सबसे किफायती रहे. उन्होंने छह ओवरों में 11 रन देकर दो विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी फेंका. कुलदीप ने पांच ओवरों में महज 18 रन खर्च किए और एक विकेट लिया. भुवनेश्वर ने चार ओवरों में 11 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. 

इन सभी के आगे विंडीज के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मार्लन सैमुएल्स ने 24 रनों का योगदान दिया. रोवमैन पावेल ने 16 रन बनाए.

मेहमान टीम ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर खो दिया था. केरन पावेल को भुवनेश्वर ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया. केरन जब आउट हुए तब टीम का खाता भी नहीं खुला था.

अगले ओवर में बुमराह ने शाई होप (0) को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया. पावेल और सैमुएल्स ने कुछ समय विकेट पर बिताते हुए टीम का स्कोर 36 तक पहुंचाया. यहां जडेजा ने सैमुएल्स का विकेट लेकर उनकी पारी का अंत किया. 

और पढ़ें: क्या 2019 वर्ल्ड कप से पहले धोनी लेंगे संन्यास, कप्तान कोहली ने दिया ये जवाब

जडेजा ने ही शिमरोन हेटमायेर (9) को आउट किया. खलील ने 57 के कुल स्कोर पर पावेल को पवेलियन भेज विंडीज टीम को पांचवां झटका दिया. 

आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और उसके बड़े स्कोर की उम्मीदें भी खत्म हो गई थीं. बुमराह ने फाबियान एलेन को आउट कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया. होल्डर, खलील का शिकार बने. किमो पॉल को 94 के कुल स्कोर पर आउट कर कुलदीप ने अपना खाता खोला. जडेजा ने केमर रोच (5) और फिर ओशाने थॉमस (0) को आउट कर विंडीज की पारी का अंत किया. 

Source : IANS

Virat Kohli west indies Thiruvananthapuram Jason holder
      
Advertisment