महाराष्ट्र में पवार कुनबे में फूट की एक बड़ी वजह माने जा रहे रोहित पवार ने बुधवार को नवनिर्वाचित विधायक की शपथ लेने से पहले अजित पवार की वापसी पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि वह अजित पवार के मार्गदर्शन में काम कर राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे. गौरतलब है कि शनिवार को सियासी भूकंप करार दिए गए घटनाक्रम के तहत अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस को समर्थन देकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद अजित पवार ने डिप्टी सीएम और फिर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी की जगह ले सकते हैं कलराज मिश्र, केंद्र डैमेज कंट्रोल मोड में
'अजित पवार एनसीपी का अभिन्न हिस्सा'
बुधवार को शुरू हुए महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलानी शुरू की. इस विशेष सत्र में भाग लेने पहुंचे रोहित ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'हम सभी बेहद खुश हैं कि अजित पवार ने घर वापसी कर ली है. वह भी आज विधानसभा सत्र में भाग लेने को पहुंचे हैं. वह एनसीपी का अभिन्न हिस्सा हैं. हम सब अब आगे देख रहे हैं और उनके नेतृत्व में काम कर पार्टी को आगे बढ़ाएंगे. इसके साथ ही राज्य के विकास के लिए काम करेंगे.'
यह भी पढ़ेंः संसद में मोदी-शाह ने किया था बतौर सीएम देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे पर फैसला
रोहित को तरजीह दे रहे हैं सीनियर पवार
गौरतलब है कि सुप्रिया सुले के पवार खेमे में बढ़ते वर्चस्व और अजित पवार को हाशिये पर धकेलते घटनाक्रम के बीच ही अजित पवार ने एनसीपी से अलग जाकर साथ बीजेपी संग गलबहियां करने के मंसूबे पाले थे. इसके अलावा अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि जूनियर पवार शरद पवार के एक भाई के पौत्र रोहित पवार को दी जा रही तरजीह से भी खासे नाराज थे. खासकर अपने बेटे पार्थ के चनाव हारने के बाद से उनकी नाराजगी सीनियर पवार से खासी बढ़ गई थी. अजित को लगता था कि सीनियर पवार ने रोहित को तरजीह दी और उनके चुनाव क्षेत्र में रैली की, जिसकी वजह से पार्थ हारे.
HIGHLIGHTS
- रोहित पवार ने एनसीपी में अजित पवार की वापसी पर जताई खुशी.
- कहा-उनके नेतृत्व में काम कर राज्य को आगे बढ़ाएंगे.
- माना जाता है कि रोहित को मिल रही तरजीह से नारा थे अजित.