रोहिंग्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भावनाओं पर नहीं, सिर्फ कानूनी बिंदुओं पर हो सुनवाई

रोहिंग्या मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में सुनवाई सिर्फ कानूनी बिंदुओं पर ही होनी चाहिए भावनात्मक पक्ष पर नहीं।

रोहिंग्या मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में सुनवाई सिर्फ कानूनी बिंदुओं पर ही होनी चाहिए भावनात्मक पक्ष पर नहीं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
रोहिंग्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भावनाओं पर नहीं, सिर्फ कानूनी बिंदुओं पर हो सुनवाई

रोहिंग्या शरणार्थी (फाइल फोटो)

रोहिंग्या मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में सुनवाई सिर्फ कानूनी बिंदुओं पर ही होनी चाहिए भावनात्मक पक्ष पर नहीं।

Advertisment

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार के रोहिंग्या मुस्लिमों को म्यांमार भेजने के फैसले दो रोहिंग्या मुस्लिम याचिकाकर्ताओं द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई 13 अक्टूबर को करेगा।

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने सरकार और रोहिंग्या मुस्लिम दोनों पार्टियों को ही अदालत के सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदायों समेत सभी ज़रुरी दस्तावेजों को संलग्न करने का निर्देश दिए हैं।

म्यांमार नेता सू ची से रोहिंग्या मुद्दे पर लिया गया ऑक्सफर्ड सम्मान वापस

जस्टिस एएम खानविलकर और डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा कि इस संबंध में सरकार की पहलु समेत विभिन्न पहलुओं पर सुनवाई करेगी। बता दें कि सरकार का पक्ष यह है कि याचिकाकर्ता अदालत के समक्ष आने के योग्य तक नहीं है।

रोहिंग्या मुस्लिम याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता फली एस नरीमन ने सरकार के पक्ष का विरोध किया था कि आर्टिकल 32 के तहत संविधान व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा प्रदान करता है।

53 रोहिंग्या मुसलमान छात्रों को यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप देगी तुर्की सरकार

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से कहा कि सरकार इस मामले की सुनवाई टुकड़े-टुकड़े में नहीं करना चाहती और इसके व्यापक असर को देखते हुए इसकी विस्तृत सुनवाई के लिए दिन भर का वक्त दिया जाए।

यह भी पढ़ें: B'day: 'बाहुबली' के 'कटप्पा' बन चुके हैं रजनीकांत और दीपिका पादुकोण के पिता, सत्यराज की ये बातें जानते हैं आप?

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Rohingya Rohingya refugee
Advertisment