अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में शुक्रवार को एक घर पर हुए रॉकेट हमले में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। टोलो न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि प्रांत के कारा बागी क्षेत्र में एक घर पर राकेट से हमला हुआ।
बयान के अनुसार यह हमला आतंकवादी संगठन तालिबान ने किया था। लेकिन, तालिबान ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि यह हमला अफगान सुरक्षा बलों ने किया है।
गजनी प्रांतीय परिषद के सदस्य हसन रजा यूसुफी ने भी इस हमले के लिए देश के सुरक्षा बलों को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर एक सैन्य अभियान चल रहा था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS