logo-image

जयपुर में कोरोना वायरस के मरीजों को दवा और खाना पहुंचाएंगे रोबोट, रखेंगे पूरा ख्याल

जयपुर के SMS हॉस्पिटल से एक बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि इस हॉस्पिटल में रोबोट अप मरीजों का ख्याल रखेंगे. खबर है कि SMS हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड के लिए अत्याधुनिक रोबोट मंगवाया गया है. यह रोबोट पॉजिटिव मरीजों की देखभाल करेगा.

Updated on: 25 Mar 2020, 07:27 PM

नई दिल्ली:

जयपुर के SMS हॉस्पिटल से एक बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि इस हॉस्पिटल में रोबोट अप मरीजों का ख्याल रखेंगे. खबर है कि SMS हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड के लिए अत्याधुनिक रोबोट मंगवाया गया है. यह रोबोट पॉजिटिव मरीजों की देखभाल करेगा. रोबोट मरीजों को समय पर दवा और भोजन पहुंचाएगा. बुधवार को रोबोट का डेमोस्ट्रेशन किया गया. हॉस्पिटल के मुताबिक यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि मरीजों के करीब रहने वाली टीम को संक्रमण से बचाया जा सके. आज एक रोबोट पहुंचा है. जल्द ही दो अन्य रोबोट भी एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचेंगे. सबसे खास बात यह है कि एक शख्स ने वालंटियरली ये रोबोट दिए हैं.