उत्तर प्रदेश दंगल 2017: वाड्रा ने कहा- राहुल, अखिलेश के नेतृत्व में चमकेगा उत्तर प्रदेश

वाड्रा ने कहा, 'आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।'

वाड्रा ने कहा, 'आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश दंगल 2017: वाड्रा ने कहा- राहुल, अखिलेश के नेतृत्व में चमकेगा उत्तर प्रदेश

File Photo- Getty images

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने मंगलवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के गठबंधन होने पर दोनों पार्टियों को बधाई दी है। वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश चमकेगा।

Advertisment

वाड्रा ने अपने फेसबुक पृष्ठ पर लिखा है, 'कांग्रेस और सपा के बीच का गठबंधन सिर्फ एक गठबंधन नहीं है, यह दो युवा और गतिशील नेताओं -राहुल गांधी और अखिलेश यादव- के बीच एक गठबंधन है।'

ये भी पढ़ें- अखिलेश के स्टार प्रचारकों में शिवपाल का नाम नहीं, डिंपल-मुलायम को दी कमान

वाड्रा ने कहा, 'आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।'

कांग्रेस और सपा ने सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावी गठबंधन किया है। रॉबर्ट वाड्रा की शादी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी से हुई है। वाड्रा ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि उनके गतिशील नेतृत्व में उत्तर प्रदेश चमकेगा और ज्यादा प्रगति करेगा।'

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2017: सपा-कांग्रेस गठबंधन की इनसाइड स्टोरी, यूपी की राजनीति में प्रियंका गांधी ने ऐसे दिया मजबूत दखल

गठबंधन के मुताबिक, राज्य विधानसभा की 403 सीटों में से कांग्रेस 105 सीटों पर, जबकि समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने तीन बालिकाओं को बनाया एक दिन का मंत्री, बांटा मोबाइल और आई पैड

Source : IANS

congress rahul gandhi Akhilesh Yadav UP Robert Vadra SP Alliance
Advertisment