मनी लांड्रिंग के एक केस में पूछताछ के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंच गए हैं. वाड्रा से पूछताछ के लिए ईडी अधिकारियों ने भारी-भरकम तैयारी की है. वाड्रा को ईडी दफ्तर तक छोड़ने के लिए उनकी पत्नी प्रियंका गांधी खुद उनके साथ गेट तक आई और फिर वो वहीं से लौट गई. रॉबर्ट वाड्रा से पूछे जाने वाले सवाल ED के डायरेक्टर की निगरानी में तैयार किये गए हैं. मनी लॉन्ड्रिंग केस के मुख्य आरोपी मनोज अरोड़ा ने कई अहम जानकारी पूछताछ में दी है.
Source : News Nation Bureau